दिवाली का त्‍योहार आने वाला है. त्‍योहार आने से पहले तमिलनाडु सरकार ने राज्‍य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के कर्मचारियों के लिए बोनस और अनुग्रह राशि का ऐलान कर दिया है. सरकार की इस घोषणा के बाद पीएसयू के  2.75 लाख से अधिक पात्र कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा मिलेगा. इससे राज्य के खजाने पर 370 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

जानिए क्‍या की गई है घोषणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- विज्ञप्ति में कहा गया है कि पात्र कर्मचारियों को न्यूनतम 8,400 रुपए और अधिकतम 16,800 रुपए का बोनस दिया जाएगा.

- PSU के ग्रुप सी और डी के अंतर्गत लाभ कमाने वाले सभी पात्र श्रमिकों और कर्मचारियों को न्यूनतम 8.33 फीसदी बोनस और 11.67 फीसदी अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.

- टैंगेडको, राज्य परिवहन उपक्रम, तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम और सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के श्रमिकों और कर्मचारियों को न्यूनतम 8.33 फीसदी बोनस और 11.67 फीसदी अनुग्रह राशि दी जाएगी.

- तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड और चेन्नई मेट्रोपॉलिटन जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड और तमिलनाडु जल आपूर्ति एवं ड्रेनेज बोर्ड के 'सी' और 'डी' श्रेणी के श्रमिकों को 10 प्रतिशत (8.33 प्रतिशत बोनस और 1.67 प्रतिशत अनुग्रह राशि) दिया जाएगा.

- तमिलनाडु वॉटर सप्लाई एंड ड्रेनेज बोर्ड के कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस का भुगतान किया जाएगा, जबकि नागरिक आपूर्ति निगम के अस्थायी कर्मचारियों को 3,000 रुपए की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.

- जिन सार्वजनिक उपक्रमों में आवंटन योग्य अधिशेष की कमी है, उनके श्रमिकों और कर्मचारियों को न्यूनतम 8.33 फीसदी बोनस और 1.67 फीसदी की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.