Swiggy Biryanis Order: घर से दूर रहने पर भी समय पर आपके लिए खाना पहुंचाने वाले स्विगी(swiggy) ने 31 दिसंबर की रात एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. जिसके अनुसार, नए साल के एक दिन पहले देश भर में 3.50 लाख बिरयानी(Biryani) और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा(Pizza) के ऑर्डर पहुंचाए गए. स्विगी ने दावा किया कि उसकी हैदराबादी बिरयानी (Hyderabadi Biryani) की वैरायटी टॉप पर रही. कंपनी ने यह दावा ट्विटर पर किए गए एक सर्वे के आधार पर किया. सिर्फ बिरयानी के 75.4 प्रतिशत ऑर्डर स्विगी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें कहा है कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई. हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर भारी मांग को पूरा करने के लिए 15 टन बिरयानी बनाई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

61,287 मिले पिज्जा के ऑर्डर स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, ''डोमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे.'' कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए.

12,344 लोगों से मिला खिचड़ी का ऑर्डर बिरयानी और पिज़्ज़ा के अलावा स्विगी ने खिचड़ी के ऑर्डर का डेटा भी शेयर किया. कंपनी के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर पूरे भारत में रात 9.18 बजे तक लगभग 12,344 लोगों ने खिचड़ी का ऑर्डर दिया.

वहीं 1.5 लाख नींबू ऑर्डर किए जा चुके हैं, इसका मतलब टकीला शॉट्स का टाइम है. वहीं आज कंपनी के डिलीवरी बॉयज को एवरे 80 रुपये की टिप मिल रही है.