इस सरकारी वेबसाइट पर फ्री में होगी पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई, एग्जाम पास करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट
क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार की एक ऐसी ही वेबसाइट है जहां आप फ्री में पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
SWAYAM Portal: मोदी सरकार युवाओं को एजुकेट करने के लिए कई प्रोग्राम चला रही है. इसके साथ-साथ उन्हें स्किल करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार की एक ऐसी ही वेबसाइट है जहां आप फ्री में पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...
तो चलिए जानते हैं क्या है ये वेबसाइट इस वेबसाइट का नाम स्वयं(SWAYAM-Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) है. यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसे शिक्षा नीति के तीन principles, access, equity and quality को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसका प्रयास है कि जो बच्चे पैसे की कमी से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वे आसानी से पढ़ाई कर सके. इस वेबसाइट पर जाकर वे आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं. किस क्लास के बच्चे कर सकते हैं पढ़ाई स्वयं एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कक्षा 9 से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक किसी भी समय, किसी भी स्थान पर किसी को भी एक्सेस करने के लिए सभी पाठ्यक्रमों की सुविधा प्रदान देता है. इस वेबसाइट पर सभी क्लासेज के सिलेबस उपलब्ध हैं. यहां जाकर आप आसानी से किसी भी क्लास की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए मई 2020 तक लगभग 90,000 छात्रों ने इस पोर्टल पर एडमिशन लिया है. इसमें 4 तरह से होती है पढ़ाई
- वीडियो लेक्चर
- विशेष रूप से तैयार की गई नोट्स आप डाउनलोड और प्रिंट आउट कर पढ़ सकते हैं.
- Test और Quiz के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप ऑनलाइन डिस्कशन कर सकते हैं.
- Lesson modules in the curriculum, video tutorials, assessment questions and additional resources for self-learning
कई तरीकों से कर सकते हैं पढ़ाई
स्वयं प्लेटफॉर्म पर NIOS और NCERT, स्कूली शिक्षा से संबंधित ऑनलाइन सिलेबस उपलब्ध है. प्रत्येक पाठ्यक्रम में पाठ मॉड्यूल(Lesson modules in the curriculum), वीडियो ट्यूटोरियल (video tutorials), मूल्यांकन प्रश्न और स्व-शिक्षा (assessment questions and additional resources) के लिए अतिरिक्त संसाधन शामिल हैं. इन पाठ्यक्रमों में लगभग 1.5 करोड़ छात्रों ने अब तक एडमिशन लिया है. इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए कभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एनसीईआरटी द्वारा पेश किए गए सभी पाठ्यक्रमों के लिए, ई-सामग्री को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया जा रहा है. इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं सिलेबस- http://ncert.nic.in/textbook/textbook.htm?legy1=0-10 इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं नोट्स swayam.gov.in