Coronavirus की आयुर्वेदिक दवा योग गुरु स्‍वामी रामदेव (Ramdev) ने मंगलवार को लॉन्‍च कर दी. इस आयुर्वेदिक दवा का नाम है कोरोनिल. रामदेव ने दावा किया कि कोरोनिल टेबलेट (Coronil tablet) से कोरोना मरीज ठीक हो जाएंगे. रामदेव के मुताबिक कोरोना की दवा का दो बार ट्रायल किया गया है. 100 लोगों पर दवा का क्लीनिक ट्रायल हुआ है. इनमें 3 दिनों के भीतर 100 में 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए. 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरिद्वार में दवा की लॉन्चिंग में रामदेव ने कहा कि पूरा देश-दुनिया जिस पल का इंतजार कर रहे थे, उस कोरोना की दवा तैयार हो गई है. इस समय पूरी दुनिया एविडेंस बेस्ड मेडिसिन पर काम कर रही है. प्रो. बलबीर सिंह तोमर और बालकृष्‍ण के संयुक्त प्रयास से कोरोना की दवा तैयार हुई है.

उन्होंने कहा कि क्लीनिकल केस स्टडी में हमने 280 मरीजों को शामिल किया और सभी की रिकवरी हुई. क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल भी हुआ. पतंजलि रिसर्च सेंटर ने ट्रायल किया. 95 रोगियों ने इसमें हिस्‍सा लिया और 3 दिन के अंदर 69% रोगी रिकवर हो गए और 7 दिन के अंदर 100 परसेंट रिकवर हुए हैं.

इस बीच, सरकार के आयुष मंत्रालय ने कहा है कि स्‍वामी रामदेव के पतंजलि की कोरोना दवाई कोरोनिल (Coronil) का संज्ञान लेते हुए पतंजलि को इस दवाई की पूरी जानकारी सरकार/मंत्रालय को जल्द सौंपने के लिए आदेश दिया है.

जी मीडिया की जानकारी के मुताबिक आयुष मंत्रालय ने इस दवाई के बनाने का तरीका, इसके असर या इसके पीछे की साइंटिफिक स्टडी या कोई भी तथ्य (fact) के बारे में कहा कि अभी सरकार के पास कोई तथ्‍य नहीं है. मंत्रालय ने योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण संचालित पतंजलि संस्थान से आयुर्वेदिक दवाई कोरोनिल के बारे में पूरी जानकारी मांगी है.

बता दें कि Coronavirus मरीजों की संख्या देश में 4.40 लाख के पार हो गई है. हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री के मुताबिक, भारत में Covid 19 केस 4,40,215 हो गए हैं. इनमें से 1,78,014 सक्रिय मामले हैं. हालांकि, अब तक इससे 2,48,190 लोग स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इससे अब तक 14,011 लोगों की जान गई है. 

Zee Business Live TV

1 दिन में कोरोना के 14,933 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 312 लोगों की मौत हुई. अब हर दिन औसतन 14 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. तमिलनाडु में 2710 नए केस मिलने के बाद कोविड19 केस 62087 पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान जितने लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए उससे अधिक लोगों को कोरोना की बीमारी से निजात मिली है. दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 2909 व्यक्ति कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 3589 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. इस बीच दिल्ली में कोरोना से 58 और लोगों की मौत हो गई.