प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी, शाम को अंतिम संस्कार में भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री शाम को उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे. दिल्ली सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री शाम को उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे.
दिल्ली सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया
दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इन दौरान राज्य में कोई मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होंगे. सरकार के अन्य कामों पर इसका असर नहीं होगा.
लालकृष्ण आडवाणी की बेटी हुईं भावुक
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. लालकृषण आड़वानी की बेटी लालकृष्ण आडवाणी सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी से मिल कर भावुक हो गईं और उन्हें गले लगा लिया.
भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे
सुबह देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सषमा स्वराज के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
विपक्ष के नेता भी जुटे
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में विपक्ष के नेता भी पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख रहे मुलायम सिंह, बसपा प्रमुख मायावती और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बुधवार सुबह सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.