भारतीय कर्मचारी नई स्किल सीखने के बहुत अधिक इच्छुक हैं और उनका कहना है कि अगर हफ्ते में 3 दिन ऑफ मिलता है तो वे इस ओर अधिक गंभीरता से ध्यान दे पाएंगे. एक ताजा सर्वे में ये खुलासा हुआ है कि करीब 66 प्रतिशत भारतीय ऑफिस में सिर्फ '4 डे वीक' चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर ऑफिस '4 डे वीक' हुआ तो उनकी प्राथमिकता नई स्किल और हॉबी सीखने की होगी. इस समय ज्यादातर कॉरपोरेट और सरकारी दफ्तर में '6 डे वीक' है और कुछ जगहों पर '5 डे वीक' रहता है. हालांकि ऐसा अपवाद के तौर पर ही है, जहां '4 डे वीक' रहता हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रोनोस इनकॉरपोरेटेड के सर्वे 'फ्यूचर ऑफ वर्कप्लेस' के मुताबिक ज्यादातर भारतीय अपने लिए अधिक खाली समय चाहते हैं और उनकी इच्छा है कि वे इसका इस्तेमाल नई स्किल सीखने या फिर टीवी देखने, गाने सुनने जैसे अपने शौक पूरे करने के लिए करें. ज्यादातर यूथ का कहना है कि उन्हें अधिक समय चाहिए स्किल सीखने के लिए. जबकि उम्रदराज कर्मचारियों ने शौक पूरा करने को तरजीह दी. हालांकि दोनों ही अपने लिए अधिक समय चाहते हैं.

दुनिया भर में खाली समय में लोग पांच बातों को अपना समय देना चाहते हैं. सबसे अधिक 44 प्रतिशत लोग परिवार को समय देना चाहते हैं, 43 प्रतिशत लोग घूमना चाहते हैं, 33 प्रतिशत लोग एक्सरसाइज करना चाहते हैं, 30 प्रतिशत लोग दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं और 29 प्रतिशत लोग अपने शौक पूरा करना चाहते हैं. 

फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन उन देशों में शामिल हैं, जहां कर्मचारी सोने के लिए ज्यादा छुट्टियां चाहते हैं. मैक्सिको में लोग टीवी, फिल्म और गानों के अधिक शौकीन हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)