Survey on ChatGPT: देश और दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला है. किसी ना किसी क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो ही रहा है. पिछले साल नवंबर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को लॉन्च किया गया था, जो अभी काफी चर्चा में है. हाल ही में McAfee की ओर से किया गया ग्लोबल सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि क्या अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान की लेखिनी में अंतर कर पाना मुश्किल है. क्या ये पता लगा पाना मुश्किल है कि कोई भी पत्र या लेखन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लिखा है या फिर किसी इंसान ने. McAfee की ओर से किया गया सर्वे तो यही बताता है कि ज्यादातर लोग इस बात का पता नहीं लगा पाए कि लेखिनी किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की है या फिर किसी इंसान की. 

78 फीसदी लोग नहीं पहचान पाए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वे में बताया गया है कि 78 फीसदी लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान की लेखिनी के बीच का अंतर नहीं बता पाए. बता दें कि सर्वे में लव लेटर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंसान ने लिखा, लेकिन 78 फीसदी लोग लेखिनी में अंतर नहीं बता पाए. इसके अलावा सर्वे में ये भी बताया गया है कि इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर 62 फीसदी भारतीय लोगों का मानना है कि वो अपने लव लेटर (Love Letter) AI की मदद से लिखवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Smartphone Tips And Tricks: जल्‍दी खत्‍म हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा, तो ये टिप्‍स आएंगे काम

इतने लोगों के साथ किया सर्वे

कंपनी ने बताया कि सर्वे में 5000 लोगों के साथ बातचीत की गई थी और 9 अलग-अलग देशों में से इन 5000 लोगों के साथ सर्वे किया गया था. सर्वे करने का मुख्य उद्देश्य ये जानना था कि कैसे AI और इंटरनेट लोगों के प्यार और रिश्तों में बदलाव कर रहे हैं. 

McAfee के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर स्टीव ग्रोवमैन ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए खास तौर पर ChatGPT, जिसे वेब ब्राउजर से एक्सेस किया जा सकता है, इससे मशीन जनरेटेड इन्फॉर्मेशन में ग्रोथ देखने को मिल रही है. 

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि कुछ AI मासूम होते हैं. हम जानते हैं कि कुछ साइबर क्रिमिनल्स भी AI का इस्तेमाल कर हे हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे के इस मौके पर सिक्योरिटी सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है. इससे आपकी प्राइवेसी भी बची रहेगी.