Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, इलाज के लिए एक साल बाद कोर्ट ने दी राहत
Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी है. पिछले एक साल से सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं.
Satyendra Jain: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी है. इस दरमियान वो निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे. अदालत ने कहा कि वह बिना कोर्ट की इजाजत के दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे. कोर्ट का ये आदेश 11 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. 10 जुलाई को कोर्ट आगे सुनवाई करेगा. इस दरमियान जो इलाज कराएंगे, उसकी रिपोर्ट कोर्ट को देंगे.