सुप्रीम कोर्ट के लिए बड़ा दिन! अब LIVE देख सकेंगे अदालत की सुनवाई, इन Links पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
काफी वक्त से यह कवायद चल रही थी कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाइयों को जनता के लिए खोल दिया जाए, इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग करने के विचार पर काम हो रहा था.
27 सितंबर, 2022 सुप्रीम कोर्ट और पूरे देश के लिए बड़ा दिन है. देश की शीर्ष अदालत आज से अपनी अलग-अलग कोर्ट में चल रहे केसों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. आज से कोई भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाइयों को लाइव देख सकेगा. देश की लोकतांत्रिक और न्यायिक ताकत में पारदर्शिता लाने और इसे और मजबूत करने में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें कि फिलहाल संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है. काफी वक्त से यह कवायद चल रही थी कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाइयों को जनता के लिए खोल दिया जाए, इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग करने के विचार पर काम हो रहा था.
पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ के मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया गया था. JI यू यू ललित की अगुवाई में फुल कोर्ट मीटिंग में ये फैसला लिया गया था.
आज मंगलवार को संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है. इन मामलों में EWS आरक्षण,महाराष्ट्र शिवसेना विवाद,दिल्ली-केंद्र विवाद शामिल है. इन मामलों की सुनवाई आप या तो सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर सुन सकते हैं. इसके लिए यहां पर क्लिक करें- https://main.sci.gov.in/display-board
और कहां देख सकते हैं आज के मामलों की सुनवाई
इसके अलावा नीचे यूट्यूब लिंक भी दिए गए हैं, जिनपर मामले की पूरी सुनवाई आपको मिल जाएगी.
- कोर्ट 1 में EWS आरक्षण का केस चल रहा है, उसे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.youtube.com/embed/dYorAvbSfzs
- कोर्ट 2 में दिल्ली बनाम केंद्र, और महाराष्ट्र- शिवसेना केस की सुनवाई हो रही है, इसे देखने के लिए क्लिक करें- https://www.youtube.com/embed/jBNVa2rtzrA
कोर्ट 3 में ऑल इंडिया बार एग्जाम की वैधता पर सुनवाई हो रही है, जिसे इस लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है- https://www.youtube.com/embed/-3hbnrj6U0U