Supertech Twin Towers Demolition: राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93A (Noida Sector 93A) में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर अब सिर्फ कुछ ही दिनों में ढहा दिया जाएगा. 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर को रिमोट का बटन दबाकर महज 9 सेकंड में जमींदोज कर दिया जाएगा. सुपरटेक के इन दोनों टावरों में बारूद लगाने का काम पूरा कर लिया गया है और जो बाकी काम बचे हैं, उन्हें आज शाम 5:00 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. बताते चलें कि सीबीआरआई 25 अगस्त को सुबह 11:00 बजे नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पुलिस और एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के साथ बैठक कर सभी कामों की समीक्षा करेगा, जिसके बाद एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी को ट्विन टावर को गिराने की एनओसी दे दी जाएगी.

28 अगस्त को बंद रहेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 28 अगस्त को जब ट्विन टावर जमींदोज होगा, उस वक्त आसपास का ट्रैफिक भी बंद रहेगा. सुपरटेक के ट्विंट टावर को गिराने को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी बना लिया है. नोएडा पुलिस की मानें तो दोनों टावरों से करीब 500 मीटर की दूरी तक सभी सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जिस वक्त ट्विन टावर को ब्लास्ट के जरिए गिराया जाएगा, उस समय करीब 30 मिनट तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को भी बंद रखा जाएगा. दोनों टावरों को गिराने के वक्त भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो.

खाली करा दिए जाएंगे आसपास के रिहायशी इलाके 

बताते चलें कि 28 अगस्त को सुबह 7:00 बजे, ट्विन टावर के आसपास स्थित रिहायशी इलाकों को भी खाली कराया जाएगा. इनमें एमरॉल्ड कोर्ट सोसायटी और एटीएस सोसायटी मुख्य हैं. इन दोनों सोसाइटी में रहने वाले लोगों को 28 अगस्त को सुबह 7 बजे बाहर निकाला जाएगा. इसके साथ ही पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाला जाएगा और शाम 5:00 बजे के बाद ही लोगों को वापस सोसाइटी में आने की अनुमति दी जाएगी.

ब्लास्ट के बाद कई किलोमीटर दूर तक फैल सकती है मलबे की धूल

जानकारों की मानें तो जिस समय ब्लास्ट के जरिए दोनो ट्विन टावर को गिराया जाएगा, उस समय धूल का गुबार कई किलोमीटर दूर तक फैल सकता है. जिसके लिए प्रशासन ने खास तैयारी भी कर रखी है. आपको बता दें कि दोनों टावरों में करीब 3500 किलो बारूद लगाया गया है, जिसके जरिए दोनों टावरों को ध्वस्त किया जाएगा.