Medicine From The Sky: अब आपको दवा लेने के लिए दुकान पर नहीं जाना होगा, जल्द ही देशभर में 'आसमान से दवा' सेवा शुरू हो जाएगी. इस सेवा के जरिए ड्रोन के जरिए दवाओं की आपूर्ति की जाएगी. अरुणाचल प्रदेश में इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पेमा खांडू ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में सोमवार को ड्रोन सेवा 'आसमान से दवा' (Medicine From The Sky) की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. 

ट्वीट कर जारी किया वीडियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि ये ड्रोन सर्विस पूर्वी कामेंग जिले (East Kameng District) के सेप्पा (Seppa) से च्यांग ताजो (Chayang Tajo) तक सफलतापूर्वक उड़ान भर चुकी है. 

पीएम मोदी के विजन के तहत शुरू हुई सेवा

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर बताया कि अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन सेवा शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भारत को ड्रोन का हब बनाने के विजन के साथ अरुणाचल प्रदेश में इस सेवा की शुरुआत की गई है. 

इसके लिए राज्य सरकार को विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) का सहयोग मिला है. बता दें कि पीएम मोदी के विजन के तहत राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, कृषि और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला किया है. 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू हुई सेवा

पेमा खांडू ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि फील्ड एसेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिसिन फ्रॉम द स्काई का एक पायलट प्रोजेक्ट आज अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में शुरू हो गया है. आजादी के अमृत महोत्सव सेलिब्रेशन के तहत, इस प्रोजेक्ट का वर्चुअल लॉन्च देख खुश हूं. 

बंगलुरू स्थित एक स्टार्टअप ने किया तैयार

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर बताया कि पायलट प्रोजेक्ट को यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट (USAID) की ओर से फंड मिला है और बंगलुरू आधारित स्टार्टअप रेडविंग लैब्स (Redwing Labs) ने इसे निष्पादित किया है.