Lockdown में देश की सभी University हायर एजुकेशन के छात्रों के Exam ऑनलाइन कराने के लिए तैयार हैं. क्‍योंकि उन्‍हें सरकार की ओर से इसकी इजाजत मिल गई है. सरकार ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे Phd, Mphil की कई परीक्षाएं ऑनलाइन करा सकती हैं. विश्वविद्यालयों को इस बारे में UGC और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बताया है. Higher education में यह व्यवस्था कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन के चलते की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि Phd, Mphil, Practical, Viva आदि का टेस्ट स्काइप या फिर किसी अन्य मीटिंग ऐप से लिया जा सकता है.

कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू होने पर छात्रों को दूसरी परीक्षाओं के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. खासतौर पर इंटरनल परीक्षाएं ऑनलाइन ली जा सकेंगी. छात्रों के Viva टेस्ट भी स्काइप या इसी प्रकार के किसी अन्य मीटिंग ऐप से हो सकते हैं.

लॉकडाउन हटने और हालात सामान्य होने पर University में क्‍लास शुरू की जाएंगी. पहले साल के लिए यह कक्षाएं 1 सितंबर से होंगी जबकि दूसरे और तीसरे साल के लिए 1 अगस्त से कॉलेज शुरू होगा. हालांकि इससे पहले जुलाई में विभिन्न कॉलेजों के मौजूदा छात्रों को मूल परीक्षाएं देनी होंगी.

UGC द्वारा गठित की गई एक विशेष कमेटी ने ऑनलाइन परीक्षाओं पर जोर दिया है. कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा कि विभिन्न कॉलेजों और University को 25 प्रतिशत अंक के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवानी चाहिए. इनमें कॉलेजों की आंतरिक परीक्षाएं भी शामिल हैं.

Zee Business Live TV

वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर NTA ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jnu) की प्रवेश परीक्षाओं (Entrance exam) के लिए फॉर्म भरने की तारीख 15 मई तक बढ़ा दी गई है. नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 'जी' का फॉर्म भरने की तारीख भी 15 मई कर दी गई है. इसी तरह Igonu से पीएचडी और एमबीए का फॉर्म भरने की तारीख दी 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है.