Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों के बाद आज (9 नवंबर) सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने बताया कि 9 नवंबर सुबह करीब 6.27 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. इससे पहले, बुधवार रात करीब 1.57 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से करीब 90 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व नेपाल में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. दिल्ली-एनसीआर के अलावा ये झटके उत्तर प्रदेश के कई जिलों, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी महसूस किए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी. झटके महसूस होते ही लोग नींद से उठ गए और एक-दूसरे को फोन करने लगे. लोगों ने बेड को हिलते हुए महसूस किया.  भूकंप काफी देर तक रहा. बता दें, उत्तराखंड और उससे सटे नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं. देश में भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल जानकारी नहीं है. नेपाल में पांच घंटे के अंतराल पर यह दूसरा भूकंप आया है. बुधवार को रात 8ः52 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही थी. 

नेपाल में 9 लोगों की जान गई

भूकंप के चलते नेपाल में 9 लोगों के मौत की खबर है. एएनआई ने लोकल पुलिस के हवाले से बताया कि भूकंप के झटकों के चलते मकान गिरने से अब तक 6 लोगों की जान चली गई है. डोटी की चीफ डिस्ट्रिक्‍ट ऑफिस कल्‍पना श्रेष्‍ठा ने एएनआई को फोन पर बताया कि पांच जख्‍मी लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दर्जनों मकानों को नुकसान पहुंचा है. नेपाल आर्मी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें