Statue of Unity : 1000 रुपये का एक्सप्रेस एंट्री टिकट पर्यटकों को लग रहा है महंगा, 8 दिनों में बिके सिर्फ इतने टिकट
Statue of Unity को देखने के लिए एक्सप्रेस एंट्री शुरू की गई है जिसके टिकट की कीमत 1,000 रुपये है. लेकिन, पर्यटकों को इतना महंगा टिकट रास नहीं आ रहा
केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा Statue of Unity को देखने के लिए एक्सप्रेस एंट्री शुरू की गई है जिसके टिकट की कीमत 1,000 रुपये है. लेकिन, पर्यटकों को इतना महंगा टिकट रास नहीं आ रहा. 17 नवंबर से एक्सप्रेस एंट्री की शुरुआत हुई लेकिन अभी तक इसके सिर्फ 1,749 टिकट ही बिक पाए हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और डैम साइट को देखने के लिए आम टिकट की कीमत सिर्फ 350 रुपये की है.
क्या है एक्सप्रेस टिकट?
Statue of Unity को देखने के लिए आम टिकट लेने वाले लोगों की कतार काफी लंबी होती है. दूसरी तरफ, जो पर्यटक 1,000 रुपये का एक्सप्रेस टिकट लेते हैं उन्हें कतार में खड़े नहीं होना पड़ता.
टिकट की कीमत को लेकर पहले भी हो चुके हैं विवाद
Statue of Unity जबसे आम लोगों के लिए खुला है तब से इसके टिकट को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं. पहले इसके टिकट के दाम 580 रुपये तक किए गए. हालांकि, विवाद के बाद इसकी कीमत घटाकर 350 रुपये कर दी गई. इस टिकट में पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पावर हाउस, वैली ऑफ फ्लावर, टेंट सिटी और रिवर बेड देख सकते हैं.
17 नवंबर से शुरू हुई है एक्सप्रेस एंट्री की व्यवस्था
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सप्रेस एंट्री की शुरुआत 17 नवंबर से हुई है. 17 नवंबर को सिर्फ 95 पर्यटकों ने ही एक्सप्रेस एंट्री के टिकट खरीदे. कुल आने वाले पर्यटकों में से सिर्फ 1% ने ही एक्सप्रेस एंट्री वाले टिकट में रुचि दिखाई है.