महिलाओं के लिए साड़ी खास परिधान है. साड़ी बांधना एक कला है और यह कुछ मिनटों का काम है. लेकिन एक महिला उद्यमी ने इस कला को प्रोफेशन में बदल दिया है. वह साड़ी बांधने की कला को लाखों का बिजनेस बना चुकी हैं.  यह महिला उद्यमी हैं कोलकाता की डॉली जैन, जो साड़ी बांधने के लिए डेढ़ लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. 'जी बिजनेस' ने डॉली से इस बारे में खास बातचीत की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्‍गज हस्तियां हैं कस्‍टमर

डॉली ने बताया कि उनके ग्राहकों में अंबानी, अडानी, बिरला परिवार की सदस्‍य शामिल हैं. इनके अलावा झुनझुनवाला, मित्‍तल और जिंदल परिवार के लोग भी शामिल हैं. 

बॉलीवुड कलाकार भी

डॉली ने बताया कि बॉलीवुड की फिल्‍मी हस्तियां भी उनकी ग्राहक हैं. इनमें दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा सरीखी कलाकार शमिल हैं.

शादियों में बांधती हैं साड़ी

डॉली ने बताया कि दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अंबानी परिवार और सोनम कपूर की शादी में उन्‍होंने सर्विस दी थी. प्रति ग्राहक वह इसके डेढ़ लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. 

25 लोगों की टीम

डॉली की टीम में 25 लोग शामिल हैं, जो शादी समारोह में साड़ी बांधने में परिवारवालों की मदद करते हैं. डॉली जैन इस प्रोफेशन में 15 साल से हैं.

कैसे आया आइडिया

डॉली बताती हैं कि वह जब किसी समारोह में जाती थीं तो लोग उनकी साड़ी बांधने की स्‍टाईल से काफी प्रभावित होते थे. इसके बाद उन्‍हें इसे प्रोफेशन के रूप में स्‍टार्ट करने का आइडिया आया. लोग कहते थे कि आपने साड़ी कितने सुदंर तरीके से पहनी है. वहीं से उन्‍हें इसका आइडिया सूझा.

फैशन शो

डॉली की मदद डिजाइनर तक लेते हैं. उन्‍हें फैशन शो में मॉडलों को खास तरीके से साड़ी पहनाने के लिए बुलाया जाता है. फोटो शूट में भी उनको निमंत्रण दिया जाता है.