SSC CHSL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 10+2 एग्जाम 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो लोग इस नौकरी के लिए इंट्रस्टेड हैं, वो SSC CHSL Exam 2022 के लिए आयोग की ऑफिशियल साइट पर जाकर आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2023 तय की गई है. 

SSC CHSL नौकरी: इन पदों पर निकली भर्ती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस एग्जाम के माध्यम से लगभग 4500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि, डेटा इनपुट ऑपरेटर पदों के लिए वेतन लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SSC CHSL Exam 2022 Date: कब होगी परीक्षा

आवेदन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 4 जनवरी तक का समय है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 9 जनवरी से 10 जनवरी तक एक्टिव रहेगी. SSC CHSL टियर 1 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जाएगा. टियर-2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा. 

कौन कर सकता है अप्लाई

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

अप्लाई करने वाले की उम्र

आयोग की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की कम से कम 18 साल उम्र और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जीएगी. 

कितना देना होगा शुल्क

SSC CHSl परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके अलावा महिला, SC, ST, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

SSC CHSL Recruitment 2022: कैसे करें अप्लाई

1.सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर अप्लाई टैब और फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें.

3.अब आवेदन पत्र भरें.

4.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें

6.सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.