Spending Trends amid Recession: ग्लोबल मंदी की प्रवृत्ति और चल रही छंटनी को ठेंगा दिखाते हुए भारतीय अब फ्लाइट टिकट, मूवी टिकट खरीदने और परिवारों के साथ बाहर खाने पर बहुत अधिक ऑनलाइन खर्च कर रहे हैं. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023 में फ्लाइट टिकट पर उपभोक्ता खर्च 83 प्रतिशत बढ़ गया और होटल आवास पर खर्च मूल्य में लगभग दोगुना हो गया.

कहां पैसे खर्च कर रहे हैं भारतीय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुल-स्टैक पेमेंट्स और बैंकिंग प्लेटफॉर्म रेजरपे की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2022-मार्च 2023 की अवधि में ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स ने लेनदेन मूल्य में 224 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी. फिल्मों पर उपभोक्ता खर्च में 173 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई और फिल्म 'पठान' के लॉन्च के परिणामस्वरूप मल्टीप्लेक्स लेनदेन में दैनिक औसत से 70 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई.

को-वर्किं ग स्पेस में भी लेन-देन में 245 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, जबकि कैब सेवाओं के लिए किए गए भुगतानों की संख्या सात गुना बढ़ गई, क्योंकि महामारी का डर कम हो गया है.

क्या है वजह

रेजरपे (Razorpay) के मुख्य व्यवसाय अधिकारी राहुल कोठारी ने कहा, "वित्त वर्ष 2023 भारत के लिए आशा, मजबूती और कायाकल्प का वर्ष रहा है, जिसमें सभी क्षेत्रों में लेन-देन में तेज वृद्धि हुई है क्योंकि लोगों ने जीवन की पुरानी-भूली खुशियों को फिर से जगाया है. इसने यह भी दिखाया कि कैसे भारतीयों ने डिजिटल युग को अपनाया है."

ब्रॉडबैंड के खर्चों में आई कमी

जैसा कि रेजरपे (Razorpay) के रिपोर्ट में बताया गया है कि हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव यह था कि ब्रॉडबैंड खर्च में लगभग 80 फीसदी की गिरावट आई थी. वित्त वर्ष 2023 में, बाहर खाने पर खर्च 2.5 गुना बढ़ गया और लेनदेन की मात्रा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 162 प्रतिशत बढ़ गई. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि Razorpay के ऑफलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म, इजेटैप पर किए गए लेनदेन के अनुसार, इन-स्टोर भुगतान में मूल्य के हिसाब से 88 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अधिकांश महानगरों में लेनदेन की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें