India vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इन दिनों भारत में आईपीएल का मुकाबला खेल रहे हैं. अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की ओर से इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. लखनऊ के क्विंडन डिकॉक से लेकर गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर तक हर खिलाड़ी ने अपनी-अपनी टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका को भारतीय दौरे पर टी-20 सीरीज खेलने आना है. जिसके लिए अफ्रीकी बोर्ड ने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में नया चेहरा अपनी टीम में शामिल किया है जबकि वायने पर्नेल की पांच साल बाद वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए तेम्बा बावुमा की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

लंबे समय बाद टी20 सीरीज खेलेगी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 से 19 जून के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और बेंगलुरू (19 जून) में मैच खेले जाएंगे.

मुंबई के लिए आईपीएल खेल रहे हैं ट्रिस्टन स्टब्स

ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के टी20 चैलेंज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्होंने सात पारियों में 293 रन बनाये थे, जिसमें 23 छक्के शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 183.12 था, वह जिम्बाब्वे दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे जिसके बाद उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के लिये मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था. वहीं वेन पर्नेल को साल 2017 के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में जगह दी गई है.

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेन्सन.