नौकरी के लिए ना खाएं धक्के, सरकार ने शुरू कर दी है ये खास सुविधा, अब आसानी से मिलेगी Job
Skill India Digital: युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसके जरिए युवाओं को ट्रेनिंग के बाद नौकरी दी जाएगी.
Skill India Digital: युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसके जरिए युवाओं को ट्रेनिंग के बाद नौकरी दी जाएगी. इसी क्रम में देश के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने स्किल इंडिया डिजिटल (SID) लॉन्च किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये स्किल इंडिया डिजिटल.
क्या है स्किल इंडिया डिजिटल
युवाओं को आसानी से रोजगार दिलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है.स्किल इंडिया डिजिटल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए Content Creation, E-Commerce, Network and Information Security, UX/UI Design, Digital Marketing, Social Media Marketing and Data Analytics के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही data visualization and basic programming skills से लेकर data engineering की बारे में खास ट्रेनिंग दी जाएगी.
कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई
इस योजना का लाभ कोई भी छात्र ले सकता है. जिसके पास कोई नौकरी नहीं है.
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
आधार नंबर
मोबाइल नंबर
एक पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट
स्किल इंडिया डिजिटल के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले स्किल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.skillindia.gov.in/ पर चले जाएं.
होम पेज पर आपको RPL DAP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
एक नया पेज खुलगा, जिसमें आप एसेसमेंट टाइप सेलेक्ट करें.
अब सेक्टर, जॉब रोल, डिमांड टाइप, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट आदि को सेलेक्ट कर लें.