सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त हुआ ये राज्य, 1 जुलाई से इस्तेमाल पर होगी पूरी रोक
Single Use Plastic: पर्यावरण संरक्षण की तरफ एक कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
Single Use Plastic: हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाएगी. राज्य में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से अभियान भी चलाया है. भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगने वाले प्रतिबंध को लेकर राज्य सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रामपुर एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के साथ हुई बैठक में इस अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति भी बना ली गई है. शिमला, किन्नौर, काजा और निरमंड आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिविरों और प्रचार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, जिससे उन्हें बताया जा सके कि सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) में क्या-क्या आता है. इसके साथ इसके सुरक्षित विकल्पों की भी जानकारी दी जा रही है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सिंगल यूज प्लास्टिक की होगी रिसाइक्लिंग
रामपुर में एसडीएम सुरेंद्र मोहन के अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय से आये अधिकारियो ने सिंगल यूज प्लास्टिक बारे विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा इसे रोकने के लिए 19 विभागों की सहभागिता की गई है. उन्होंने कहा बोर्ड की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) कलेक्शन से ले कर रिसाइक्लिंग में मदद भी की जायेगी.
1 जुलाई से बंद होगा इस्तेमाल
एसडीम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया जितने भी स्टेकहोल्डर डिपार्टमेंट है, उनके साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) के बारे में चर्चा हुई. सरकार की जो नई पॉलिसी बनी है उसमें सिंगल यूज प्लास्टिक में कुछ नई चीजों को जोड़ा गया है. इन सभी चीजों के इस्तेमाल को 1 जुलाई से 2022 से बिल्कुल बंद किया जाएगा. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक हुई और इस पर चर्चा हुई कैसे इसे रोका जाए.
प्लास्टिक से बनेगी सड़कें
उन्होंने बताया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Pollution Control) के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जितने भी अर्बन लोकल बॉडी है, उन्हें निर्देश दिया है कि सरकार की पॉलिसी के मुताबिक 75 रुपये किलो के हिसाब से प्लास्टिक खरीदे. पीडब्ल्यूडी विभाग से भी कहा गया है कि कि वह अर्बन लोकल बॉडी से प्लास्टिक लेकर सड़कों के निर्माण में इसका प्रयोग किया जाए.