भारत में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. इसी क्रम में महानगरों में मेट्रो ट्रेन समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार का प्लान है कि महानगरों के भीड़भाड़ वाले जिन इलाकों में मेट्रो या अन्य सुविधा कामयाब नहीं हैं, वहां केबल कार चलाई जाए. इस योजना पर काम भी चल रहा है. भारत में केबल कार योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सिंगापुर की मशहूर केबल कार कंपनी वन फेबर ग्रुप ने रुचि दिखाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन फेबर ग्रुप सिंगापुर का सबसे पुराना और मशहूर ग्रुप है और यहां केबल कार को ऑपरेट करता है. अभी हाल ही में वन फेबर ग्रुप ने अपनी स्थापना के 45 वर्ष पूरे किए हैं. इस मौके पर कंपनी ने सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों तक अपनी ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने की योजना तैयार की है. सिंगापुर की यात्रा पर आने वाले भारतीय पर्यटकों के बीच केबल कार बहुत मशहूर है और यहां आने वाले 30 फीसदी भारतीय सैलानी केबल कार की यात्रा का आनंद उठाते हैं. वन फेबर ग्रुप भारतीय सैलानियों की इस संख्या को 40 फीसदी तक पहुंचाने की योजना तैयार कर रहा है. 

वन फेबर ग्रुप के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख पैट्रिक ली ने मीडिया को बताया कि केबल कार में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए वह इसमें अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने जा रहे हैं. इसमें खानपान की सुविधा शामिल है.

इस मौके पर पैट्रिक ली ने मीडिया से कहा कि अगर भारत सरकार चाहे तो अपने यहां केबल कार की योजना में वह उनके अनुभव का फायदा उठा सकती है और भारत में काम करने पर उन्हें खुशी होगी. 

पैट्रिक ली ने कहा कि सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2018 में करीब 1.32 मिलियन भारतीयों ने सिंगापुर का दौरा किया.

वन फेबर ग्रुप ने भारत में केबल कार के साथ-साथ वीरान द्वीपों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के बारे में भी अपनी इच्छा जाहिर की है. भारत में केबल कार अभी केवल कुछ ही पहाड़ी पर्यटक स्थलों पर उपलब्ध है.