भीड़ वाले इलाकों में चलेगी केबल कार, सिंगापुर की इस कंपनी ने भारत में दिखाई रुचि
भारत में अभी केवल पहाड़ों पर कुछ ही स्थानों पर केबल कार की सुविधा है. सरकार की कोशिश है कि इस सर्विस को महानगरों में मुहैया कराया जाए.
सिंगापुर की प्रमुख केबल कार सर्विस प्रदाता कंपनी वन फेबर ग्रुप ने भारत में काम करने की इच्छा जाहिर की है (फाइल फोटो)
सिंगापुर की प्रमुख केबल कार सर्विस प्रदाता कंपनी वन फेबर ग्रुप ने भारत में काम करने की इच्छा जाहिर की है (फाइल फोटो)
भारत में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. इसी क्रम में महानगरों में मेट्रो ट्रेन समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार का प्लान है कि महानगरों के भीड़भाड़ वाले जिन इलाकों में मेट्रो या अन्य सुविधा कामयाब नहीं हैं, वहां केबल कार चलाई जाए. इस योजना पर काम भी चल रहा है. भारत में केबल कार योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सिंगापुर की मशहूर केबल कार कंपनी वन फेबर ग्रुप ने रुचि दिखाई है.
वन फेबर ग्रुप सिंगापुर का सबसे पुराना और मशहूर ग्रुप है और यहां केबल कार को ऑपरेट करता है. अभी हाल ही में वन फेबर ग्रुप ने अपनी स्थापना के 45 वर्ष पूरे किए हैं. इस मौके पर कंपनी ने सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों तक अपनी ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने की योजना तैयार की है. सिंगापुर की यात्रा पर आने वाले भारतीय पर्यटकों के बीच केबल कार बहुत मशहूर है और यहां आने वाले 30 फीसदी भारतीय सैलानी केबल कार की यात्रा का आनंद उठाते हैं. वन फेबर ग्रुप भारतीय सैलानियों की इस संख्या को 40 फीसदी तक पहुंचाने की योजना तैयार कर रहा है.
वन फेबर ग्रुप के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख पैट्रिक ली ने मीडिया को बताया कि केबल कार में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए वह इसमें अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने जा रहे हैं. इसमें खानपान की सुविधा शामिल है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस मौके पर पैट्रिक ली ने मीडिया से कहा कि अगर भारत सरकार चाहे तो अपने यहां केबल कार की योजना में वह उनके अनुभव का फायदा उठा सकती है और भारत में काम करने पर उन्हें खुशी होगी.
पैट्रिक ली ने कहा कि सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2018 में करीब 1.32 मिलियन भारतीयों ने सिंगापुर का दौरा किया.
वन फेबर ग्रुप ने भारत में केबल कार के साथ-साथ वीरान द्वीपों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के बारे में भी अपनी इच्छा जाहिर की है. भारत में केबल कार अभी केवल कुछ ही पहाड़ी पर्यटक स्थलों पर उपलब्ध है.
08:30 PM IST