बैंक डूबा अमेरिका में और खलबली मच गई मुंबई में, जानिए क्या है पूरा मामला
Silicon Valley Bank crisis: अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) संकट से भ्रमित मुंबई स्थित 116 साल पुरानी एसवीसी बैंक (SVC Bank) के ग्राहक परेशान हो उठे. एसवीसी बैंक, जिसे पहले शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक के नाम से जाना जाता था, में बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी जमा राशि की स्थिति और सुरक्षा के बारे में जानने पहुंचे.
Silicon Valley Bank crisis: अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) डूब गया है. अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) संकट से भ्रमित मुंबई स्थित 116 साल पुरानी एसवीसी बैंक (SVC Bank) के ग्राहक परेशान हो उठे. एसवीसी बैंक, जिसे पहले शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक के नाम से जाना जाता था, में बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी जमा राशि की स्थिति और सुरक्षा के बारे में जानने पहुंचे.
अपने ग्राहकों की आशंकाओं को दूर करने की उम्मीद में SVC Bank ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि इसका SVC, USA से कोई संबंध नहीं है. बैंक ने शरारत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी. उनमें से एक चिंतित शख्स ने ट्वीट कर पूछा, बैंक डिफॉल्ट के बारे में अफवाहें सुनीं, कृपया स्पष्ट करे.
ये भी पढ़ें- Mutual Funds: सोमवार से बदल जाएगा IDFC म्यूचुअल फंड का नाम, जानिए निवेशकों के पैसों का क्या होगा
बैंक ने दी सफाई
SVC Bank का जवाब था, आपका ट्विटर हैंडल गलत है. हम एसवीसी बैंक हैं, तत्कालीन शामराव विट्ठल सहकारी बैंक, जो 116 वर्षों की विरासत के साथ भारत के अग्रणी और सबसे मजबूत सहकारी बैंकों में से एक है. हमारा सिलिकॉन वैली से कोई संबंध नहीं है.
Silicon Valley Bank के सीईओ ने बेचे 3.5 मिलियन डॉलर के शेयर, फिर बैंक हो गया दिवालिया
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें