खेती में बढ़ते केमिकलों के इस्तेमाल को कम करने तथा जैविक खेती की तरफ किसानों तथा आम आदमी में जागरुकता फैलाने के मकसद से सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों का रुख भी अब जैविक खेती की तरफ हो रहा है. जैविक खेती से जहां खेती में लागत कम आती है और लोगों को भी अच्छा भोजन खाने को मिलता है. पूर्वोत्तर में बसा सिक्किम तो पूरी तरह से जैविक राज्य घोषित किया जा चुका है. और जैविक खेती के लिए सिक्कम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के लोगों को बिना केमिकल वाला भोजन मुहैया कराने पर सिक्किम में ग्लोबल फ्यूचर पॉलिसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.  सिक्किम भारत का ऐसा राज्य है जहां की खेती सौ फीसदी जैविक है. प्रदेश को ग्लोबल फ्यूचर पॉलिसी अवार्ड की श्रेणी में प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार मिला है. अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड फ्यूचर काउंसिल ने (डब्ल्यूएफसी) ने सिक्किम को 2018 का 'सर्वोत्तम नीति का ऑस्कर' विजेता घोषित किया. 

यह अवार्ड खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), वर्ल्ड फ्यूचर काउंसिल और आईएफओएएम ऑर्गेनिक्स इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया जाता है. इस अवॉर्ड की घोषणा हमबर्ग और रोम में एक ही समय में की गई. 

इस अवॉर्ड के लिए बनाई गई सूची में 25 देशों के 51 नीतियों को शामिल किया गया था, जिनमें सबसे अच्छी नीति के लिए सिक्किम को स्वर्ण पुरस्कार के लिए चुना गया. ब्राजील, डेनमार्क और क्वीटो को रजत पुरस्कार प्रदान किया गया. अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के रोम जाने की संभावना है. चामलिंग 25 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज हैं.