भारत में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए एक नई कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी मिल गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोरोना वैक्सी कोवोवैक्स (Covovax) को वयस्को और 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SII के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने ट्वीट कर कहा, "ग्लोबल ट्रायल्स में नोवावैक्स ने 90 फीसदी से अधिक प्रभावकारिता (efficacy) का प्रदर्शन किया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ब्रांड कोवोवैक्स ने भारत में ब्रिजिंग अध्ययन पूरा कर लिया है और वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए DCGI से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी प्राप्त किया है."

 

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने की थी सिफारिश

हाल ही में, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोवोवैक्स (Covovax) को 12 से 17 आयु वर्ग के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन की सिफारिश की है. इससे पहले, DCGI ने पिछले 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए Covovax को मंजूरी दी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

DCGI से Covovax को इमरजेंसी इस्तेमाल के बाद चौथी वैक्सीन बन जाएगी, जिसे 12-17 उम्र के आयु वर्ग के बच्चों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे अभी तक देश के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल नहीं किया गया है.

डब्ल्यूएचओ की मंजूरी

WHO ने भी Covovax को इमरजेंसी यूज लिस्टिंग को भी मंजूरी दी. इसे Novavax से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर द्वारा निर्मित है और कंडीशनल मार्केटिंग के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी द्वारा अप्रूव्ड है.