Box Office: पहले दिन रिकॉर्ड बना सकती है शुभ मंगल ज्यादा सावधान, जानिए कैसी रहेगी ओपनिंग
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdha) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. मूवी का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. मूवी रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस (Box Office collection) पर बंपर कमाई कर सकती है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdha) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. मूवी का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. मूवी रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस (Box Office collection) पर बंपर कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट (Trade Analyst) गिरीश जौहर के मुताबिक, ये मूवी पहले दिन लगभग 8 से 9 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है.
बड़ी कमाई कर सकती है मूवी
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये मूवी आयुष्मान खुराना के लिए इस साल की बड़ी ओपनर फिल्म साबित हो सकती है. ट्रेलर देखने के बाद से ही मूवी (smzs movie) में आय़ुष्मान की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. बता दें कि अगर इस मूवी को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है तो पहले दिन की कमाई लगभग 12 करोड़ रुपए भी हो सकती है.
पहले पार्ट की तरह मिल सकता है अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि शुभ मंगल सावधान का यह दूसरा पार्ट है. लोगों का मानना है कि मूवी को भी दर्शक पहले वाले पार्ट की तरह ही रिस्पॉन्स देगें. कमाई के मामले में शुभ मंगल सावधान ने भी नया रिकॉर्ड बनाया था. अब शुभ मंगल ज्यादा सावधान से भी यही उम्मीद की जा रही है.
कमाई में अब तक सबसे आगे है 'ड्रीम गर्ल'
बता दें कि आयुष्मान की अन्य मूवी की कमाई की बात करें तो इस लिस्ट में 'ड्रीम गर्ल' सबसे पहले नंबर पर है. बता दें कि 'ड्रीम गर्ल' ने पहले दिन 10.05 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा शुभ मंगल ज्यादा सावधान लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.
फिल्मों और गानों में मिला है अच्छा रिस्पॉन्स
गिरीश जौहर ने बताया कि आयुष्मान की फिल्म के ट्रेलर और गानों को हमेशा से ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बार भी आयुष्मान सबसे अलग सब्जेक्ट पर मूवी लेकर आ रहे हैं. इस बार भी मूवी को काफी उम्मीदें है. एंटरटेनमेंट की बात करें तो इस मूवी में भी आप काफी एन्जॉय कर पाएंगे.