रिपोर्ट : मनीष शुक्ला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के शौर्य दिवस के मौके पर मंगलवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविद ने CRPF शहीद परिवार की मदद के लिए नया मोबाइल एप 'CRPF वीर परिवार' का उद्घाटन किया. इस एप में शहीद परिवार वालों को मिलने वाले वित्तीय लाभ को दर्शाया जाएगा. यही नहीं इस एप के जरिए परिवार वालों से जुड़ी किसी भी समस्या का निदान होगा.

1965 है यादगार वर्ष

9 अप्रैल 1965 को यानी आज के ही दिन CRPF की दो कम्पनी ने गुजरात के सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना के एक बड़े हमले को नाकाम किया था जिसमे 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और इस हमले में CRPF के 7 जवान शहीद हुए थे.

आन्तरिक सुरक्षा में 2184 जवान हुए हैं शहीद

अब तक आन्तरिक सुरक्षा में CRPF के 2184 जवान शहीद हो चुके हैं, ऐसे में CRPF वीर परिवार मोबाइल एप के जरिये इन शहीद जवानों के परिवारों की मदद की जाएगी.

शहीद जवानों के परिवारवाले सम्‍मानित

दिल्ली के नेशनल पुलिस मैमोरियल में हुए शौर्य दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हम शहीद जवानों से प्रेरणा लेते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हम शहीदों को हमेशा याद रखेंगे.