Sharad Yadav passed away latest news: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav) का निधन हो गया. 75 की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली. उनकी बेटी शुभाषिनी यादव ने एक पोस्ट के जरिए खबर की पुष्टि की. शुभाषिनी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पापा नहीं रहे.' बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. बता दें, गुरुवार रात उन्हें बेहोशी की हालत में फोर्टिस अस्पताल लाया गया था. लेकिन, डॉक्टर्स ने उन्हें जरूरी प्रोटोकॉल के बाद मृत घोषित कर दिया.

PM Modi ने Sharad Yadav के निधन पर जताया दुख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजोकर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.

Sharad Yadav रात 10:19 बजे ली अंतिम सांस

शरद यादव (Sharad Yadav) की बेटी सुभाषिनी ने ट्विटर के जरिए अपने पिता के निधन की खबर दी. उन्होंने ट्वीट किया पापा नहीं रहे. इसके बाद फोर्टिस अस्पताल ने भी अपना हेल्थ बुलेटिन जारी किया. अस्पताल ने कहा- शरद यादव को बेहोशी की हालत में लाया गया था. उनमें कोई पल्स बाकी नहीं थी. लेकिन, जरूरी प्रोटोकॉल के तहत हमने उन्हें CPR दिया और कोशिश की. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद वे नहीं बचे. गुरुवार रात 10:19 पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

Sharad Yadav ने राजनीति में हासिल किया बड़ा मुकाम

शरद यादव (Sharad Yadav) का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव में हुआ था. छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. शरद यादव (Sharad Yadav) ने बिहार की राजनीति में भी बड़ा मुकाम हासिल किया. शरद यादव ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और फिर बिहार में अपना राजनीतिक परचम लहराया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें