देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में ठंड (Cold) का कहर जारी है. आज (शनिवार) सुबह दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे और तेज ठंड पड़ने के आसार हैं. दिल्‍ली के गाजीपुर, जनपथ, यूपी बॉर्डर से लगे नोएडा समेत कई जगहों पर हल्‍की बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में शनिवार को बारिश (Rain) होने का अनुमान जताया था. उत्‍तर भारत में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा भी पड़ रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी राहत की उम्मीद नहीं

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में 2 से 5 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. वहीं कड़ाके की ठंड का सितम भी फिलहाल जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में तापमान (Temperature) नीचे जाएगा. 03 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave) चलेगी.

अगले 2 दिन में शीत लहर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन में शीत लहर (Cold Wave) का कहर बढ़ सकता है. तामपान में कमी दर्ज की जाएगी और लोग गलन महसूस करेंगे. उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सर्दी के इस सीजन में सबसे कम था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें