ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट  (India Expo Mart) में आज तीन दिवसीय कार्यक्रम सेमिकॉन इंडिया 2024 (Semicon India Expo) का शुभारंभ होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे सेमिकॉन इंडिया का उद्धाटन करेंगे. इसके बाद पीएम वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. देखें पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल-

ये है पीएम का शेड्यूल 

  • आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे.
  • ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में पीएम सुबह 10:20 बजे पहुंचेंगे.
  • पीएम मोदी सुबह 10:25 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे.
  • इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे.
  • पीएम ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे तक रुकेंगे.
  • दोपहर 12.05 बजे वे हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो जाएंगे.

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आयोजन के लिए एक्सपो सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें नौ डीसीपी, 10 एडीसीपी और 20 एसीपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजन को लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया है. परी चौक पर यू टर्न लेकर नोएडा की ओर जाने वाली बसों को एनआरआई सिटी की सर्विस लेन से होकर निकाला जा रहा है. एक्सपो मार्ट से नॉलेज पार्क जाने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग की गई है.

क्‍या होगा इस कार्यक्रम में

बता दें कि सेमीकॉन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. तीन दिवसीय इस आयोजन में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बुधवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार तीनों दिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर्स अपने स्टॉल लगाएंगे.