शेयर बाजार में सेंध यूं पकड़ लेगा सेबी, ला रहा है बेजोड़ तकनीक
नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी की योजना बाजार निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की है जिसके लिए वह अपने सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे का उन्नयन करेगा. बाजार नियामक एकीकृत बाजार निगरानी प्रणाली (आईएमएसएस) के माध्यम से बाजार की निगरानी का काम करता है. यह 2013 से प्रयोग में है. यह संदिग्ध बाजार गतिविधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्रोतों से डाटा संग्रहण करता है. इसमें सेबी की नेटवर्क प्रणाली, एक्सचेंज और डिपॉजिटरीज शामिल है.
इस संबंध में सेबी ने अपने आईएमएसएस के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे का उन्नयन करने के लिए इच्छुक कंपनियों से आवेदन मंगाए हैं. इसके तहत कंपनी को सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे के लिए आपूर्ति, उसे लगाना, उसे व्यवस्थागत बनाना, परिचालन करना और रखरखाव करना होगा.
यह प्रणाली शेयर बाजार एक्सचेंजों और डिपॉजिटरीज से रोजाना के लेन-देन के आंकड़े एवं मास्टर आंकड़े जुटाती है, ताकि बाजार के लिए पहले से परिभाषित किसी तरह के जोड़-तोड़ की संभावना के बारे में अलर्ट जारी कर सके. इसके अलावा यह प्रणाली कई आंकड़े ऐसे भी देती है जो सेबी को विभिन्न तरह के निर्णय करने में मदद करती है. इससे पहले सेबी ने 2016 में अपने आईएमएसएस को मजबूत बनाया था.