चिटफंड पीएसीएल (PACL) या पर्ल्स ग्रुप में जमा करीब 6 करोड़ निवेशकों के 49000 करोड़ रुपये को वापस करने की प्रक्रिया सेबी (SEBI) ने शुरू कर दी है. इसके लिए निवेशकों को 30 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना है. इसबीच निवेशकों को उनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए सेबी ने इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स (IPs) के रूप में पंजीकृत प्रशासकों की नियुक्ति शुरू कर दी है. इस बारे में सेबी ने एक सर्कुलर भी जारी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PACL चिटफंड में फंसा है पैसा तो वापस लेने के लिए करें ये काम, देखें Video

इस बीच रिफंड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेबी ने 2 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि बोर्ड से रिफंड लौटाने के लिए प्रशासकों को नियुक्त करने का फैसला किया है. ये प्रशासक इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया में इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स के रूप में पंजीकृत होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: ये PACL निवेशक रिफंड पाने के लिए नहीं कर सकते हैं आवेदन, करना होगा इंतजार

सेबी ने साथ ही कहा है कि इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स के पैनल में शामिल प्रशासक बीच में अपना काम नहीं छोड़ सकते हैं. ऐसा करने वालों पर सेबी कार्रवाई करेगी. सेबी के इस सर्कुलर के साथ ही पीएसीएल और दूसरे चिटफंड के निवेशकों में अपनी जमा राशि जल्द वापस मिलने की उम्मीद बढ़ी है. इसी तरह सेबी को सहारा के करोड़ों निवेशकों का पैसा भी वापस करना है. माना जा रहा है कि ये प्रशासक सेबी के पास लंबित सभी चिटफंड के निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: PACL निवेशक SC और SEBI पर भरोसा रखें, PAN न हो तो जल्दी बनवा लें