कार में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना होगा अनिवार्य, नहीं तो देना होगा जुर्माना, 3 दिन में आ सकता है नोटिफिकेशन
Seat Belt Rules: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार में बैठे सभी लोगों के लिए अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए अगले 2-3 दिन में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Seat Belt Rules: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की एक रोड एक्सीडेंट में मृत्यु ने कार की पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाने की जरूरत पर नया विमर्श छेड़ दिया है. खुद केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसे लेकर ऐलान किया है कि कार में बैठे अब सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. बता दें कि इसे लेकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री अगले 2-3 दिन में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर देगी.
केंद्रीय मंत्री #NitinGadkari ने कहा - कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब लगाना होगा सीट बेल्ट, सीट बेल्ट से जुड़े आदेश अगले 3 दिनों में आएंगे#RoadSafety pic.twitter.com/tNEFeHK5Xo
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2022
सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की हुई मौत
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक कार दुर्घटना में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मृत्यु हो गई थी. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस जानलेवा हादसे का एक बड़ा कारण दोनों यात्रियों का सीट बेल्ट न पहनना रहा. सीट बेल्ट न पहनने से जब उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई तो पीछे बैठे दोनों यात्री उछलकर अगले हिस्से की तरफ टकरा गए होंगे.
पिछली सीट पर नहीं लगाते लोग सीट बेल्ट
भारत में कार की पिछली सीट पर बैठे यात्री सीट बेल्ट लगाना समझते ही नहीं हैं. यहां तक कि ट्रैफिक पुलिस भी इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर शायद ही लोगों पर जुर्माना लगाती है. इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के मानद अध्यक्ष के के कपिला भी इससे सहमत हैं कि पीछे बैठने वालों के बीच सीट बेल्ट पहनने की प्रवृत्ति बहुत कम पाई जाती है. बड़े शहरों और महानगरों में यह काफी कम है. छोटे शहरों में तो यह अनुपात लगभग शून्य है.
दोनों में किसी ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट
पुलिस की शुरुआती जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि हादसे के समय मिस्त्री और उनके साथ पिछली सीट पर मौजूद जहांगीर पंडोले ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी. इसके अलावा तेज रफ्तार होने और चालक के गलत अनुमान लगाने से भी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
08:47 PM IST