Monday से खुल रहे हैं स्कूल, बस्ता-यूनिफॉर्म कर लें तैयार
Corona mahamari के कारण देशभर में बच्चों के स्कूल बंद चल रहे हैं. लेकिन हरियाणा (Haryana) में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूल दोबारा 1 फरवरी से खुलेंगे.
Corona mahamari के कारण देशभर में बच्चों के स्कूल बंद चल रहे हैं. लेकिन हरियाणा (Haryana) में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूल दोबारा 1 फरवरी से खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. वहीं प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू होने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. हरियाणा में स्कूल शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ाई के समय में बदलाव
स्कूलों में सबसे पहले Corona प्रोटोकॉल के साथ स्कूल शुरू करने की इजाजत 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों से हुई थी. लेकिन राज्य में यह पहला मौका है जब छठवीं से आठवीं के बच्चों के स्कूल आने का रास्ता साफ हुआ है. हालांकि बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में छठी से आठवीं की पढ़ाई का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा.
इन राज्यों में एक फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल? (School Reopening schedule)
गुजरात में भी 1 फरवरी से कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 9वीं से 11वीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा. वहीं तेलंगाना में 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. पंजाब में केवल कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों को भाग लेने की इजाजत है.
बिहार के स्कूलों में आठवीं क्लास तक की पढ़ाई फिलहाल बंद है. इस दौरान 30 जनवरी को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोलने पर विचार किया जायेगा.
Gurdian permission
स्कूल में पढ़ाई के लिए आने के इच्छुक बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र या सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में जांच करानी होगी. यहां उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र दिया जाएगा कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. वहीं छठी क्लास के इन बच्चों को के तहत स्कूल आने से पहले इन सभी छात्रों को अपने माता-पिता से एक लिखित सहमति पत्र भी लाना होगा. स्कूलों को कोविड-19 (Covid-19) गाइडलाइन्स की पालना सुनिश्चित करनी होगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें