Lockdown के बीच ITI के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के करीब 20 लाख छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं. छात्रों तक यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम संसाधन प्रशिक्षण महानिदेशालय के जरिए मुहैया कराए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) किया गया है. इसके चलते लगभग हर तरह के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हमने आईटीआई, प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों के साथ-साथ इनके शिक्षकों और प्रशिक्षकों की पढ़ाई और प्रशिक्षण जारी रखने के लिए कई कदम उठाए हैं. 

छात्रों एवं प्रशिक्षकों के लिए, पूरा पाठ्यक्रम और ई-लनिर्ंग वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह एक मोबाइल फ्रेंडली एप्लिकेशन है जो कि भारत स्किल्स के रूप में गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. कुशल प्रशिक्षकों द्वारा लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है.

इसी तरह स्किल पोर्टल भी शुरू किया गया है, जहां अंग्रेजी, हिंदी और 9 क्षेत्रीय भाषाओं में 400 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. ई-पाठ्यक्रमों का यह समूह बुनियादी रोजगार तथा स्किल से संबधित पाठ्यक्रमों के हैं.

Zee Business Live TV

इन कदमों के तहत छात्रों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को वीडियो पाठ्यक्रम, प्रश्नावली, परीक्षण टेस्ट और ई-शिक्षा सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी. यह काम भारत स्किल पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. यह सामग्री मोबाइल पर चलने वाली इसकी एप पर भी उपलब्ध होगी.

उधर, लॉकडाउन (Lockdown) के कारण देश भर के स्कूल भी बंद हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने NCERT को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. नई जिम्मेदारी के तहत NCERT के समक्ष ऑनलाइन शिक्षा (online education) को सुगम और बेहतर बनाने की चुनौती है.

स्कूली शिक्षा को ऑनलाइन माध्यमों के जरिए छात्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने NCERT के सुझाव मांगे हैं. दरअसल केंद्र सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल करके प्रत्येक कक्षा के छात्रों को उनके कोर्स से जुड़ी सटीक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.

इस प्रक्रिया में NCERT के बुद्धिजीवी प्रोफेसरों को भी शामिल किया गया है. NCERT के बुद्धिजीवी प्रोफेसर 'भारत पढ़े ऑनलाइन' अभियान को अधिक धारदार व सफल बनाने के लिए अपने सुझाव देंगे.