Donald Trump के भारत दौरे को लेकर SBI ने कही ये बात, इकोनॉमी के लिए बताया अच्छा
Donald Trump visit to India: SBI के प्रबंध निदेशक (MD) दिनेश खारा ने कहा कि इस तरह की उच्चस्तरीय द्विपक्षीय यात्रा से दोनों पक्षों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. ये यात्राएं एक-दूसरे के लिये अवसरों की पहचान करने का भी अवसर देते हैं.
Donald Trump visit to India: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक (MD) दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भारत यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा में कोई व्यापार समझौता हो न या न हो पर ऐसी द्विपक्षीय यात्राओं से सौहार्द बढ़ता है तथा दोनों देशों को नए अवसरों की पहचान करने के मौके मिलते हैं. ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, खारा ने कहा कि इस तरह की यात्राओं से सौहार्द बढ़ता है और व्यापार बढ़ाने में सौहार्द सार्थक होते हैं. समझौता हो या नहीं, लेकिन भरोसा बढ़ने मात्र से ही व्यापार में पर्याप्त मात्रा में वृद्धि होती है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की उच्चस्तरीय द्विपक्षीय यात्रा से दोनों पक्षों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. ये यात्राएं एक-दूसरे के लिये अवसरों की पहचान करने का भी अवसर देते हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नहीं होने के बारे में खारा ने कहा कि इन निर्णयों के लिये काफी धैर्य और गहन विश्लेषण की जरूरत होती है. ऐसे निर्णयों में समय लग सकता है लेकिन इस तरह की लंबी चर्चा का सामान्यत: सकारात्मक परिणाम ही सामने आता है. अत: इसमें समय लग सकता है लेकिन यह अर्थव्यवस्था (Economy) के लिये अच्छा हो सकता है.
उन्होंने कहा कि इन उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं से जो धारणाएं तैयार होती हैं, वे मुद्दों का हल निकालने में लंबे समय में असर दिखाने वाले होते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सोमवार को भारत के दौरे पर अहमदाबाद आ रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerc) के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में भारत और अमेरिका (India-US) के बीच 87.95 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ. इस दौरान भारत का चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार 87.07 अरब डॉलर रहा. इसी तरह 2019-20 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान भारत का अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार 68 अरब डॉलर रहा, जबकि इस दौरान भारत और चीन का द्विपक्षीय व्यापार 64.96 अरब डॉलर रहा.