SBI की इस स्कीम से बनाइए घूमने का प्लान, किस्तों में दीजिए पैसा और पाइए डिस्काउंट
अगर गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने के चलते आपका बजट बिगड़ जाता है, आपको भारतीय स्टेट बैंक का हॉलीडे सेविंग एकाउंट खोलने के बारे में सोचना चाहिए.
एसबीआई के हॉलीडे सेविंग एकाउंट की मदद से आप यात्रा के लिए बचत कर सकते हैं (फोटो- Pixabay)
एसबीआई के हॉलीडे सेविंग एकाउंट की मदद से आप यात्रा के लिए बचत कर सकते हैं (फोटो- Pixabay)
अगर गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने के चलते आपका बजट बिगड़ जाता है, आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का हॉलीडे सेविंग एकाउंट (Holiday savings account) खोलने के बारे में सोचना चाहिए. इस एकाउंट की मदद से आप हर महीने एक निश्चित रकम जमा करके कम खर्च में यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इस हॉलीडे सेविंग एकाउंट से यात्रा की प्लानिंग थॉमस कुक (Thomas cook) द्वारा की जाएगी. इसका आपके बजट पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि आप SBI के Holiday savings account की मदद से एडवांस में प्लानिंग और रेग्युलर सेविंग कर चुके होंगे. एसबीआई और थॉमस कुक के इस हॉलीडे सेविंग एकाउंट के जरिए आपको यात्रा के लिए आकर्षक छूट भी मिलेगी. इस योजना के तहत आपको थॉमस कुक की वेवसाइट पर जाकर एसबीआई हॉलीडे सेविंग एकाउंट के लिए एक्सक्लूसिव पैकेज को सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको बैंक के रिकरिंग डिपॉजिट की तर्ज पर इस पैकेज के लिए हर महीने बचत शुरू करनी होगी. यहां गौर करने वाली बात है कि इस हॉलीडे सेविंग एकाउंस के जरिए आपको थॉमस कुक का हॉलीडे पैकेज ही लेना होगा.
ये कैसे काम करता है?
1. थॉमस कुक एचएसए की वेबसाइट पर जाइए और अपनी पसंद का कोई पैकेज चुनिए.
2. आपके द्वारा चुने गए पैकेज की कुल राशि को 13 हिस्से में बांटा जाएगा और आपको एसबीआई खाते से e-RD के जरिए नियमित रूप से अगले एक साल तक इस पैकेज के लिए 12 किस्त देनी होगी.
3. इस e-RD पर आपको ब्याज भी मिलेगा.
4. मैच्योरिटी पर ये राशि थॉमस कुक के एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. पैकेज को 13 हिस्सों में बांटा गया था और आपको सिर्फ 12 किस्त देनी पड़ीं. इस तरह आपकी 13वीं किस्त फ्री हो जाएगी.
5. आप आप अपने मनपसंद पैकेज का आनंद उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
आप जैसा पैकेज सेलेक्ट करेंगी, उसी के हिसाब से आपको किस्त देनी होगी. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक सिर्फ 900 रुपये प्रति महीने की 12 किस्त देकर आप थॉमस कुक से हॉलीडे पैकेज ले सकते हैं. अगर आप किसी वजह से इस e-RD की पूरी किस्त नहीं दे पाते हैं, तो अवधि पूरी होने पर ये राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी. आपको कोई नुकसान नहीं होगा. इतना ही नहीं, अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप इस e-RD को भुनाकर पैसे इस्तेमाल में ला सकते हैं. यानी ऐसा नहीं है कि अगर आपने एसबीआई का हॉलीडे सेविंग एकाउंट खोल लिया तो फिर आपको घूमने जाना ही होगा. आप जरूरत के हिसाब से अपनी योजना बदल सकते हैं.
12:29 PM IST