Satya Nadella Padma Bhushan: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को पद्म भूषण दिया गया. उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च सिविलयन अवॉर्ड से नवाजा गया है. नडेला ने कहा कि पद्म भूषण मिलना उनके लिए गौरव की बात है. वह पूरे भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं जिससे वे और उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकें

असाधारण लोगों के साथ पहचाना जाना गौरव की बात पद्म भूषण मिलने पर नडेला ने कहा, 'पद्म भूषण मिलना और इतने असाधारण लोगों के साथ पहचाना जाना गौरव की बात है. मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत की जनता का आभारी हूं. मैं पूरे भारत के लोगों के साथ काम जारी रखने के लिए आशान्वित हूं ताकि उन्हें प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में मदद कर सकूं जिससे वे और उपलब्धियां हासिल करें.' 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने थे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक तेलगु परिवार में जन्मे नडेला ने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन की थी. 2014 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया. 2021 में उन्हें कंपनी ने एडिशनल रोल देकर CEO के साथ चेयरमैन का भी पद गया था. उनके पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक सिविल सेवक के रूप में कार्य करते थे. नडेला ने अपनी स्कूली शिक्षा बेगमपेट के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की है. उन्होंने वर्ष 1988 में कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से उन्होनें M.S डिग्री ली. इसके बाद वे अमेरिका गये और कंप्यूटर साइंस में 1990 में अपनी डिग्री ली. क्या होता है पद्म विभूषण यह पद्म पुरस्कारों में सर्वोच्च होता है. भारत रत्न के बाद यह भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में असाधारण और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है. भारत में नागरिक पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं. जिनमें पद्म विभूषण , पद्म भूषण और पद्मश्री है.