Box office: महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata का जलवा बरकरार, सिर्फ 4 दिनों में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
Sarkaru Vaari Paata box office collection: रिलीज से पहले ही सरकारु वारी पाटा को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म था. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स रिव्यू मिले हैं.
Sarkaru Vaari Paata box office collection: महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata ) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रह रही है. रिलीज से पहले ही सरकारु वारी पाटा को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म था. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स रिव्यू मिले हैं, लेकिन सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata ) ने वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया. फिल्म के अधिकतर शो हाउसफुल ही रहे.
इस फिल्म में महेश बाबू के कॉमिक, रोमांटिक से लेकर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' बॉलीवुड फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में बुरी तरह से नाकाम रही. बाजीराव मस्तानी, रामलीला, पद्मावत और गली बॉय जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले रणवीर सिंह की यह फिल्म अभी तक दर्शकों पर अपना जादू बिखरने में असफल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
महज चार दिन में कमा लिए 160 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के मुताबिक सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata ) ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने इतने पैसे सिर्फ चार दिनों में ही कमा लिए हैं. मनोबाला विजयबलन ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकारु वारी पाटा ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन - 75.21 करोड़ रुपये. दूसरे दिन - 27.50 करोड़ रुपये.तीसरे दिन - 28.84 करोड़ रुपये. चौथे दिन - 29.12 करोड़ रुपये. इस तरह फिल्म ने चार दिन में कुल - 160.67 करोड़ रुपये की कमाई की.
दुनिया भर में मौजूद है महेश बाबू के फैंस
महेश बाबू के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं देश के बाहर भी हैं. फिल्म ने विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. महेश बाबू ने करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने जिसको साबित भी कर दिखाया है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही दुनिया भर में कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है.