Good News: सैलरी बढ़ाने में भारत सबसे अव्वल है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक सर्वे में इस बात का खुलासा किया गया है. सर्वे में बताया गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जापान, जर्मनी की तुलना में आने वाले समय में भारत में ज्यादा सैलरी बढ़ेगी. देश में कॉरपोरेट जगत अपने मजबूत बिजनेस परफॉर्मेंस पर काफी बुलिश है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले साल यानी कि 2023 में भारत में डबल डिजिट के साथ सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है.

सर्वे में ये भी हुआ खुलासा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया की लीडिंग प्रोफेशनल सर्विस कंपनी Aon Plc के लेटेस्ट सैलरी इनक्रीज सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. सर्वे में कहा गया है कि भारत में पारिश्रामिक 2023 में 10.4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. जो 2022 में अब तक 10.6 प्रतिशत की वास्तविक वृद्धि की तुलना में, जो फरवरी में अनुमानित 9.9 प्रतिशत की वृद्धि से थोड़ा अधिक है. ऐसा बताया जा रहा है कि ग्लोबल एक्सपोजर की तुलना में घरेलू कंपनियों में ज्यादा सैलरी बढ़ेगी. 

इतनी कंपनियों का हुआ डाटा एनालिसिस

इस शोध में देश की 40 इंडस्ट्री के 1300 कंपनियों का डाटा एनालिसिस किया गया है. 2022 की पहली छमाही के लिए नौकरी छोड़ने की दर 20.3 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही, जो 2021 में दर्ज 21 प्रतिशत से मामूली कम है, इस प्रकार वेतन पर दबाव बरकरार है. सर्वे के मुताबिक 46% कंपनियों ने डबल डिजिट (10%+) से ज़्यादा सैलरी बढ़ने के संकेत दिए हैं.

महंगाई और मंदी के बीच भी सैलरी प्रोजेक्शन ज्यादा

इसके अलावा सर्वे में ये भी कहा गया है कि देश में सैलरी में बढ़ोतरी का ये ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा. देश में Aon के ह्यूमन कैपिटल सॉल्यूशन्स के पार्टनर रूपांक चौधरी का कहना है कि वैश्विक मंदी की संभावना और घरेलू महंगाई में उताक-चढ़ाव के बावजूद देश में 2023 के लिए सैलरी प्रोजेक्शन डबल डिजिट में रखा गया है.

इन 4 सेक्टर में ये हो सकती है ग्रोथ रेट

E-commerce 12.8%
Start ups 12.7%
IT 11.3%
Infrastructure/FMCG/Hospitality/Transport/Logistics 10.1%

ये दिखाता है कि देश में कॉरपोरेट इंडिया को अपने मजबूत बिजनेस परफॉर्मेंस पर कितना भरोसा है. रूपांक चौधरी ने आगे कहा कि हालांकि, बिजनेसमैन को ऐसे निर्णय लेने चाहिए जो सुनिश्चित करें कि उनका कार्यबल आज और साथ ही भविष्य में भी लचीला बना रहे. उन्हें अपनी कुल रिवॉर्ड्स स्ट्रैटेजी की समीक्षा करने की जरूरत है. 

चौधरी ने आगे कहा कि देश में मौजूद सभी सेक्टर्स में से ई-कॉमर्स सेक्टर में सैलरी वृद्धि 12.8 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इसके बाद स्टार्टअप्स सेक्टर में 12.7 फीसदी, इसके बाद हाई-टेक/आईटी और आईटी से संबंधित सर्विस सेक्टर में 11.3 फीसदी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल में 10.7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.