आपने इस सरकारी कंपनी के खरीदे हैं शेयर तो मिलेगा मोटा डिविडेंड, हुआ ये ऐलान
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की 47वीं वार्षिक आमसभा में सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कंपनी के शेयरधारकों से कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2018-19 के लिए 5% का डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की 47वीं वार्षिक आमसभा में सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कंपनी के शेयरधारकों से कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने कहा, “सेल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2179 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा कमाया है. कंपनी पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 482 करोड़ रुपये के घाटे में थी. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2018-19 के लिए 5% का डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.
“सेल ने रक्षा, रेलवे, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्पेस, पावर, मैन्युफैक्चरिंग सहित कई और क्षेत्रों में देश की हर बड़ी राष्ट्रीय बुनियादी परियोजना के लिए स्टील की सप्लाई की है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान स्टैचू ऑफ यूनिटी (दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा) सहित बोगीबील ब्रिज (भारत का सबसे लंबा रेल-सड़क पुल), किशनगंगा और तुइरियल हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं के लिए स्टील की सप्लाई की है. कंपनी मेक इन इंडिया के तहत कई उत्पाद बना रही है.