Sahara Group Investors: अगर आपने सहारा ग्रुप की किसी कंपनी में पैसा लगाया था तो अब आपने अच्छे दिन आने वाले हैं. सहारा ग्रुप (Sahara Group) में अटके निवेशकों का पैसा दिलाने के लिए अब सरकार सक्रिय हो गई है. इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री अमित शाह की बैठक है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MCA यानी कि कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के ऑफिसर के साथ बैठक कर सहारा ग्रुप के निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए मंथन किया था. सरकार के एक्शन को देखकर लगता है कि बहुत जल्द सहारा ग्रुप में अटके निवेशकों के पैसे वापस मिल सकते हैं. 

अमित शाह करेंगे बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज गृह मंत्री अमित शाह सहारा ग्रुप के निवेशकों के पैसे दिलाने के लिए बैठक कर सकते हैं. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और सहारा निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए मंथन किया था. 

पैसा रखें तैयार! इस लेवल पर आया निफ्टी और बैंक निफ्टी तो लगाएं दांव, अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें SIP

SEBI ने लौटाए 138 करोड़ रुपए

बता दें कि SEBI ने एक दशक के दौरान सहारा (SAHARA) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपए का रिफंड किया है. सेबी ने सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2022 तक 19,650 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रिफंड के कुल 82.31 करोड़ रुपये के दावे शामिल थे. इसमें से उसने 17,526 मामलों में 68 करोड़ रुपये के ब्याज सहित 138 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. इससे पहले सेबी ने जो जानकारी दी थी उसमें बताया था कि 31 मार्च, 2021 तक उसने कुल 129 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है.