महामारी कोरोना को 'क्लीन बोल्ड' करने के लिए सचिन तेंडुलकर ने लगाया 50 लाख का 'सिक्सर'
कोरोना से भारत में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूरे विश्व में हाहाकार मचा है. दुनियाभर में अब तक 24 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस को हराने के लिए खुद 'भगवान' उतर आए हैं. दरअसल, ये क्रिकेट के 'भगवान' हैं, सचिन तेंडुलकर, जिन्होंने कोरोना क्लीन बोल्ड करने की ठान ली है. मास्टर बलास्टर सचिन तेंडुलकर ने शुक्रवार को महामारी COVID-19 को हराने के लिए 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. कोरोना से भारत में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूरे विश्व में हाहाकार मचा है. दुनियाभर में अब तक 24 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है.
सबसे बड़ी राशि की दान
भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है. कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं. सचिन तेंडुलकर ने 25 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है. सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया दोनों राहत कोष में दान देने का यह उनका निजी फैसला है. तेंदुलकर कई चैरिटी के काम से जुड़े हैं और कई बार ऐसा हुआ है, उन्होंने सामाजिक कारणों को उठाया है, लोगों की मदद की है, जिसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया.
दूसरे खिलाड़ी भी कर चुके हैं दान
दूसरे क्रिकेटर्स की बात करें तो बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपए के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था. युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में एक चैरिटी के जरिए एक लाख रुपए का दान किया है. पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का ऐलान किया है. शटलर पीवी सिंधु ने भी गुरुवार को 10 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया था. इस ओलंपिक मेडलिस्ट ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपए दान में दिए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना के खिलाफ जंग
भारत में इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ जंग चल रही है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें सभी लोगों को घर पर रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में सेलेब्रिटी लगातार सामने आ रहे हैं, डोनेट कर रहे हैं और जागरुकता फैला रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनियाभर में 24,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 500,000 से ज्यादा लोगों इससे संक्रमित हैं. भारत में इस बीमारी से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है.