RRR Box Office Collection Day 2: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर थिएटर में जमकर धूम मचा रही है. फिल्म की वाहवाही हर कोई कर रहा है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म अपने बिजनेस से कई रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है. जूनियर एनटीआर,राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की एक्टिंग लगातार लोगों को थिएटर आने पर मजबूर कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में शनिवार और रविवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह फिल्म महज तीन दिन के अंदर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. ट्रेड जानकारों के अनुसार फ़िल्म पहले ही हफ्ते में 1000 करोड़ का कारोबार कर सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

लगातार बढ़ रही है फिल्म की कमाई

पहले दिन के मुकाबले शनिवार को फिल्म लगभग 30 से 35 प्रतिशत अधिक की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक आरआरआर हिंदी भाषा ने दूसरे दिन 24 से 25 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने दो दिन के भीतर सिर्फ हिंदी भाषा में 45 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. आने वाले दिनों में फिल्म के बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

आरआरआर ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

आरआरआर के सामने दूसरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है. अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक की कमाई पर आरआरआर के रिलीज होते ही गहरा असर पड़ा है. इससे पहले एक दिन के अंदर बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन आरआरआर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.