IPL 2022 RR vs KKR Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच सोमवार को आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला होना है. शाहरुख खान की टीम की कमान इस सीजन श्रेयस अय्यर के हाथों में है. लेकिन शुरुआती कुछ मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो टीम अधिकतर समय परेशानियों में ही नजर आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकेआर को अपने पिछले पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.

केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल

लगातार पांच हार से केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. उसे अब एक अदद अंतिम एकादश तय करने और टूर्नामेंट में आगे उसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की जरूरत है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच के बाद कहा था कि काफी बदलाव किये जा रहे हैं। सही संयोजन तैयार करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि खिलाड़ी चोटिल भी हैं। हमें बेफिक्र बल्लेबाजी करने की जरूरत है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

जोस बटलर पर जरूरत से ज्यादा निर्भर राजस्थान

राजस्थान जोस बटलर पर बहुत अधिक निर्भर है और उनके 70.75 औसत से बनाए गए 566 रन के कारण टीम शीर्ष चार में बनी हुई है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से हर मैच में बड़ी पारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसलिए कप्तान संजू सैमसन को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी. गेंदबाजी राजस्थान का मजबूत पक्ष है लेकिन पिछले मैच में ओस ने काफी प्रभाव डाला जिससे वे मुंबई इंडियंस को 159 रन का स्कोर हासिल करने से नहीं रोक पाए थे.

जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पड्डिकल, संजू सैमसन (कप्तान), डेर्यल मिचेल, शिमरन हेटमेयर, रियान पराग, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजी चहल, कुलदीप सेन.

कोलकाता नाइट राइडर्स: ऐरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा.