दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को फ्लैट देगी सरकार? गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया सच
Rohingya Refugees:केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के रोहिंग्य शरणार्थियों को फ्लैट देने को लेकर किए गए ट्वीट पर गृह मंत्रालय ने अपनी सफाई दे दी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया गया है.
Rohingya Refugees: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि देश में रहने वाले अवैध रोहिंग्या नागरिकों (Rohingya Refugees) को नई दिल्ली ने बक्करवाला (Bakkarwala) में EWS फ्लैट प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा भी प्रदान किया जाएगा. हालांकि इसके तुरंत ही गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अपनी सफाई दे दी. गृह मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने अवैध रोहिंग्या नागरिकों को किसी EWS फ्लैट में भेजने को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध रोहिंग्या नागरिकों को उनके संबंधित देश के साथ उनके निर्वासन का मुद्दा उठा चुकी है.
अवैध रोहिंग्या नागरिकों (Rohingya Refugees) को लेकर गृह मंत्रालय की सफाई
गृह मंत्रालय ने एक रिलीज में इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि रोहिंग्या अवैध विदेशियों (Rohingya illegal foreigners) के संबंध में मीडिया के कुछ वर्गों में चल रही खबरों को लेकर साफ किया जाता है कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के बक्करवाला में रोहिंग्या अवैध प्रवासियों को EWS फ्लैट प्रदान करने का कोई निर्देश नहीं दिया है.
निर्वासित किए जाएंगे रोहिंग्या नागरिक (Rohingya Refugees)
दिल्ली सरकार ने रोहिंग्या नागरिकों (Rohingya Refugees) को एक नए स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा हैं. हालांकि MHA ने दिल्ली सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रोहिंग्या अवैध विदेशी कंचन कुंज, मदनपुर खादर में वर्तमान स्थान पर बने रहेंगे क्योंकि MHA पहले ही विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबंधित देश के साथ अवैध विदेशियों के निर्वासन का मामला उठाया जा चुका है.
गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि अवैध विदेशियों को कानून के अनुसार उनके (Rohingya illegal foreigners) निर्वासन तक डिटेंशन सेंटर में रखा जाना है. दिल्ली सरकार ने वर्तमान स्थान को डिटेंशन सेंटर घोषित नहीं किया है. उन्हें तत्काल ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या था हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बुधवार को कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya Refugees) को दिल्ली के बक्करवाला में स्थित अपार्टमेंट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और उन्हें बुनियादी सुविधाएं और पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी. EWS फ्लैटों का निर्माण नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) द्वारा किया गया है और यह टिकरी सीमा के पास बक्करवाला इलाके में स्थित हैं.
पुरी ने एक ट्वीट में कहा कि "भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने देश में शरण मांगी है. एक ऐतिहासिक निर्णय में सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. उन्हें बुनियादी सुविधाएं, यूएनएचसीआर आईडी और चौबीसों घंटे दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी."
मंत्री ने आगे भी कही ये बात
मंत्री ने रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya Refugees) को लेकर देश की शरणार्थी नीति की आलोचना करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसे लोग इस कदम से निराश होंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भारत की शरणार्थी नीति पर अफवाह फैलाने से अपना करियर जानबूझकर CAA से जोड़कर बनाया है, वे निराश होंगे. भारत संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी सम्मेलन 1951 का सम्मान करता है और उसका पालन करता है और सभी को उनकी जाति, धर्म या पंथ की परवाह किए बिना शरण देता है.