Road accidents in India: देश में अभी ऐसे कई वाहन चालक हैं, जो ड्राइव करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं. कोई टाइम पास के लिए करता है, तो कोई वीडियो-सेल्फी लेने के लिए. वहीं कुछ लोग इमरजेंसी में फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता की वो अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं सामने आईं हैं, जहां फोन इस्तेमाल करते वक्त लोगों ने अपनी जान गवाई है. साल 2021 के जारी आंकड़ों के अनुसार, 1,997 वाहन चालक मोबाइल फोन इस्तेमाल करके दुर्घटना का शिकार हुए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी कर दी है. उनके मुताबिक, साल 2021 में कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुईं, जिनमें 1,040 लोगों की जान चली गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सड़क पार करते समय हुई कई घटनाएं

'भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2021' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 555 सड़क दुर्घटनाएं लाल बत्ती पार करने के कारण हुईं और 2021 में ऐसी घटनाओं में 222 लोगों की जान चली गई.

गड्ढ़ों के कारण भी हुईं मौते

रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में गड्ढों के कारण कुल 3,625 दुर्घटनाएं हुईं और 1,481 लोगों की मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर केंद्र और राज्य सरकारों की सभी एजेंसियों के ठोस प्रयासों के माध्यम से लगाम लगाने की जरूरत है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है.

लॉकडाउन की वजह से 2020 में कम हुई दुर्घटनाएं

मंत्रालय के मुताबिक साल 2019 की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कहा गया है कि इस रिपोर्ट को पिछले साल यानी 2020 से आंकड़ों से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि उस दौरान लॉकडाउन था.

 

पिछले साल 2020 के दौरान देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना से हुई मौतों और चोटों में काफी कमी देखी गई थी, जिसकी वजह थी मार्च-अप्रैल 2020 के दौरान COVID-19 महामारी की वजह से लगाए गए कड़े राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन. उसके बाद धीरे-धीरे अनलॉकिंग हुई और लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया गया. यही वजह है पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी गई थी.