अभिनेता ऋषि कपूर का 67 की उम्र में निधन, अमिताभ बच्चन बोले- मैं टूट गया
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार Rishi कपूर का बुधवार रात निधन हो गया. उनको बुधवार को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार Rishi कपूर का बुधवार रात निधन हो गया.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार Rishi कपूर का बुधवार रात निधन हो गया.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया. वह 67 साल के थे. उनके निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर के दी. बुधवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के एचएन रिलयांस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Rishi Kapoor की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने Tweet किया. Big B ने लिखा- वे चले गए! Rishi kapoor......उनका निधन हो गया है...मैं टूट गया हूं.
बता दें कि कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है.
T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020
I am destroyed !
ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके भाई रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. हिंदी सिनेमा ने दो दिन में दो बेहतरीन अदाकारों को खो दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार को एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया से रुखसत ली और गुरुवार को (Bollywood) के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी कैंसर के चलते मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Zee Business Live TV
बता दें, अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें बुधवार सुबह भर्ती कराया गया था.
हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को कैंसर संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उन्हें बार-बार वेंटिलेटर की भी जरूरत पड़ रही थी.
ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर के बारे में यह यह जानकारी दी थी. 67 वर्षीय ऋषि कपूर को उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था, तब तक उनकी हालात स्थिर बताई जा रही थी.
10:15 AM IST