Rishabh Pant Accident: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च उत्तराखंड सरकार उठाएगी. सीएम धामी के मुताबिक, जरूरत के हिसाब से पंत को सभी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत की कार के साथ दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें ऋषभ पंत घायल हो गए हैं और उन्हें असपताल में भर्ती करवाया गया है.   अब स्थिर बताई जा रही पंत की हालत क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार घर लौटते वक्त रेलिंग से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. ऋषभ पंत को दिल्ली रोड़ स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत रुड़की की ओर से घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार का एक्सीडेंट हुआ. फिलहाल पंत की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल हादसे के बाद से ऋषभ पंत की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. हादसे की सूचना पर ऋषभ के अन्‍य रिश्‍तेदार भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं और मां को ढांढस बंधा रहे हैं. बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस लौटे ऋषभ पंत इन दिनों ब्रेक पर हैं. कुछ दिन पहले वह क्रिसमस सेलिब्रेट करने दुबई गए थे. वहां उन्होंने एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ क्रिसमस मनाया था.