FCI के गोदाम में रखे एक्स्ट्रा चावल से हैंड सेनेटाइजर बनाने की तैयारी, सरकार ने जारी किए ये आदेश
केंद्र सरकार (central government) ने हैंड सैनिटाइजर (Hand sanitizer) की कमी को पूरा करने और पेट्रोल की कीमत (price of petrol) को घटाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फैसला लिया है कि एफसीआई (FCI) के पास उपलब्ध अतिरिक्त चावल से एथनॉल बनाया जाएगा. इस एथनॉल का इस्तेमाल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर बनाने एवं पेट्रोल में मिलाने में किया जाएगा.
केंद्र सरकार (central government) ने हैंड सैनिटाइजर (Hand sanitizer) की कमी को पूरा करने और पेट्रोल की कीमत (price of petrol) को घटाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फैसला लिया है कि एफसीआई (FCI) के पास उपलब्ध अतिरिक्त चावल से एथनॉल बनाया जाएगा. इस एथनॉल का इस्तेमाल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर बनाने एवं पेट्रोल में मिलाने में किया जाएगा.
चावल ने बनेगा एथनॉल
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति (National Policy on Biofuels) 2018 के पैरा 5.3 के मुताबिक किसी साल जब कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से तय किए गए लक्ष्य से अधिक खाद्यान की आपूर्ति होती है तो राष्ट्रीय जैव ईंधन समन्वय समिति (एनबीसीसी) के अनुमति लेकर खाद्यान्न की इस अतिरिक्त मात्रा को एथनॉल में बदलने की अनुमति दी जा सकती है.
सरकार ने लिया ये फैसला
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में National Biofuel Coordination Committee (NBCC) ने ये फैसला लिया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास उपलब्ध अतिरिक्त चावल को अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर बनाने और एथनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के लिए एथनॉल में बदलने की अनुमति दी जाएगी.
तेल की कीमतों भारी गिरावट
मई डिलीवरी के लिए US बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) की कीमत सोमवार को पहली बार शून्य से नीचे गिरी थीं. मंगलवार को मई डिलीवरी के लिए कारोबार की आखिरी तारीख है. ऐसे में सोमवार को बाजार में कच्चा तेल की कीमत शून्य से नीचे 37.63 डॉलर/बैरल पहुंच गई थी. यह अब 0.56 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.